एक युवा गेंदबाज के लिए आलोचना क्या होती है, यह बात अर्शदीप सिंह से बेहतर कोई नहीं जानता. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र एक कैच छोड़ने पर वह विलेन बन गए थे. उन्होंने तब पाक बल्लेबाज आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके बाद उन्हें खालिस्तानी तक कह दिया गया था. हालांकि वह इससे वह घबराए नहीं और आलोचनाओं को सबक की तरह लिया. उन्हें इस मुद्दे पर कई पूर्व क्रिकेटरों का साथ मिला.
23 अक्टूबर 2022 वह तारीख थी, जब उनके पास उन सभी आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ने का मौका था. अच्छी बात यह है कि उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहली ही गेंद पर पाक कप्तान बाबर आजम को वापस पवेलियन भेज दिया. बाबर अपना खाता भी नहीं खोल सके. अर्शदीप यहीं ही नहीं रुके. उन्होंने इसके बाद दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी चलता किया.
अर्शदीप ने आखिर में खतरनाक आसिफ अली को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया. इस तरह से अर्शदीप ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 32 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके. उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट झटके.