T20 विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है और टूर्नामेंट की चार सबसे मजबूत टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे से टक्कर लेने को तैयार है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है कि चल रहे T20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत आमने-सामने होंगे और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया खिताब घर ले जाएगी.
डिविलियर्स ने द लास्ट मैन स्टैंड्स इंडिया सुपर लीग 2023 के पहले संस्करण के लॉन्च इवेंट के मौके पर एएनआई को यह बताया.
T20 World Cup 2022: फाइनल की जंग के लिए आमने-सामने होंगे NZ-PAK, आंकड़ों में जानें कौन किस पर भारी
हालांकि ICC इवेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. पिछले साल आयोजित हुए ICC T20 विश्व कप 2021 के ग्रुप चरण में एक अहम मैच में ब्लैक कैप्स से हार गए थे. इसके अलावा वे ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 2019 के ODI विश्व कप सेमीफाइनल में भी कीवी टीम से हार गए थे.
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को सिडनी में खेला जाएगा. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को एडिलेड में होगा.