आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 1 के दोनों ही मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. ग्रुप ऑफ डेथ में पहला मैच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाना था, जो बारिश के चलते नहीं हो सका. वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे बड़े मुकाबले में भी बारिश विलेन साबित हुई और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दोनों मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन प्वॉइंट्स हैं.
पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली कीवी टीम टॉप पर मौजूद है और बेहतर रनरेट के साथ अच्छी स्थिति में भी दिखाई दे रही है. आयरलैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से मैच रद्द होने के बाद इंग्लिश टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं, कंगारू टीम को भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. श्रीलंका दो प्वॉइंट के साथ टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है, जबकि सबसे निचले पायदान पर अफगानिस्तान का नाम है.