T20 World Cup 2022 Points Table: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट के दीवानों को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को ग्रुप वन में दो मैच खेले गए. दिन के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा, वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने काफी मजबूत नजर आ रही न्यूजीलैंड को 20 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा. इन मैचों के बाद ग्रुप वन का प्वॉइंट टेबल काफी इंटरेस्टिंग हो गया है.
इंग्लैंड से हारने के बाद भी प्वॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड की बादशाहत कायम है. टीम के अभी पांच प्वॉइंट्स हैं और वह सबसे ऊपर है. इसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है, जिसके ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समान 5 प्वॉइंट्स हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया तीसरे, श्रीलंका चौथे, आयरलैंड पांचवें और अफगानिस्तान छठे नंबर पर है.