T20 world cup 2022 : बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तानी स्टार ओपनिंग जोड़ी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में एक नया मुकाम हासिल किया है. दरअसल पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ICC T20 विश्व कप के इतिहास में तीन शतकीय साझेदारी लगाने वाली पहली जोड़ी बन गई है. सिडनी में खेले गए इस मैच में आजम और रिजवान ने 76 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी पाकिस्तान की ब्लैक कैप्स पर दर्ज की गई सात विकेट से आसान जीत में बेहद अहम साबित हुई.
उनकी पहली शतकीय साझेदारी पिछले वर्ल्ड कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ थी जिसमें दोनों ने पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़े थे. इसके बाद, इसी टूर्नामेंट में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 113 रनों की पार्टनरशिप दर्ज की थी.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर के 53 और रिजवान के 57 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.