टी 20 विश्व कप 2022 में कई अहम मैचों के बारिश से प्रभावित हो जाने के बाद आईसीसी फाइनल के साथ कोई मौका नहीं ले रहा है.
आयोजकों ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे यानी भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होने वाले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल के लिए खेलने का समय बढ़ा दिया है.
हालांकि रविवार की सुबह धूप खिली रही लेकिन मौसम विभाग ने दिन में बारिश की संभावना जताई है. रिजर्व डे 14 नवंबर होने के बावजूद रविवार को मैच पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
T20 World Cup Final PAK vs ENG: फाइनल मैच पर पड़ा बारिश का साया! T20 के ताज के लिए होगा महामुकाबला
वर्तमान में मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होना चाहिए. हालांकि, अतिरिक्त 1 घंटा 30 मिनट जोड़ा गया है और बारिश होने की स्थिति में अब यह शाम 7:30 बजे तक चल सकता है.
अगर रविवार को फाइनल मैच पूरा नहीं हो पाता, तो सोमवार को इसे फिर से उस बिंदु पर शुरू किया जाएगा जहां आखिरी गेंद खेली गई थी.
निर्धारित मैच समय (भारतीय समय)
मैच प्रारंभ: दोपहर 1:30 बजे
पहली पारी: दोपहर 1:30-2:58 बजे तक
इनिंग्स ब्रेक: दोपहर 2:58-3:18 बजे तक
दूसरी पारी: दोपहर 3:18-5:00 बजे तक
अतिरिक्त समय उपलब्ध: शाम 5:00 बजे - 7:30 बजे तक