T20 World Cup 2022 : बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने चल रहे T20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है और फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. पाकिस्तानी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और उनकी मानें तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 1992 का इतिहास दोहराएगी. फैंस ने तो भविष्य में बाबर के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी तक कर दी है और तो और इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं.
दूसरे सेमीफाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान विश्व कप जीतता है, तो 2048 में बाबर आजम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे." उनकी इस बात ने उनके साथी शेन वॉटसन और माइकल एथरटन को हंसने पर मजबूर कर दिया.
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है.
T20 World Cup 2022 Live Score, Updates and Latest News