T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर टी-20 वर्ल्ड कप का घमासान जारी है, जहां तेज गेंदबाजों को जमकर मेहनत करनी पड़ रही है. उनके इस योगदान को देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसा फैसला लिया है, जो आपका दिल जीत लेगा. इन तीनों ने अपनी बिजनेस क्लास सीट टीम के तेज गेंदबाजों को देने का फैसला किया.
T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कप्तान Rohit Sharma को लगी चोट
उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि वह अपनी टांगें सीधी रखकर अच्छी तरह आराम कर सकें. इसके अलावा यह फैसला इसलिए भी लिया गया, क्योंकि टीम को हर तीसरे या चौथे दिन यात्रा करनी पड़ रही है. इसकी वजह से तेज गेंदबाजों पर पहले से ज्यादा लोड है. आईसीसी के नियम के अनुसार, हर टीम को चार बिजनेस-क्लास सीटें मिलती हैं.
इसमें अधिकतर टीमें कोच, कप्तान, उप-कप्तान और मैनेजर को देती हैं. इस तरह विराट, रोहित और द्रविड़ ने ऐसा करके एक मिसाल पेश की है. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अब तक चार तेज गेंदबाजों संग उतरी है. इसमें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. टीम को गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है.