मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली हार से उबरते हुए मंगलवार को श्रीलंका को 7 विकेट से पीट दिया. टीम ने श्रीलंका से मिले 158 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम एक समय मुसीबत में नजर आ रही थी, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आते ही छक्कों की बारिश कर दी और 18 गेंदों पर 59 रन ठोककर अपनी टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिला दी.
टीम के लिए कप्तान आरोन फिंच ने 42 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 23 रनों की तेज पारी खेली. इससे पहले श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका और चरिथ के दम पर कंगारू टीम के सामने 158 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. हालांकि टीम की ओर से एक बल्लेबाज भी फिफ्टी नहीं जड़ सका. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका.