टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने अगले मैच में टीम इंडिया 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ने वाली है. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है.
दरअसल भारत के खिलाफ मैच से पहले इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आई जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जीतने के लिए आई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश अगर भारत को हरा देगा तो ये एक बड़ा उलटफेर होगा.
जहां दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच जीते हैं ऐसे में शाकिब के इस बयान ने सभी को अचरज में डाल दिया है.