ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले तो टीम को रविवार को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से हरा दिया और अब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए हैं. पीठ की चोट के उभरने के बाद उनका अब बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल है.
कार्तिक की चोट तब सामने आई, जब दक्षिण अफ्रीका के पारी के 15वें ओवर में उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. यहां उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए. इसके बाद उनके पास फिजियो आए और उन्हें वापस पवेलियन ले गए. इसके बाद मैच में आखिरी पांच ओवरों में उनकी जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की.
Wasim Akram के खुलासे से मच गया कोहराम, बोले- करियर खत्म होने के बाद लग गई थी कोकीन की लत
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में कार्तिक का बल्ला अभी तक कुछ खास नहीं चला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंदों पर केवल 6 रन बनाए. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी वह मात्र 1 रन बना सके थे, जबकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला.