नीदरलैंड ने एडिलेड में खेले गए सुपर 12 मुकाबले में जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त देकर जिम्बाब्वे की सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाले जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही 3 विकेट खो दिए. इसके बाद शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी को स्टेबिलिटी देने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर बाद ही विलियम्स का भी टिकट कट गया. फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. रजा की अहम 40 रनों की पारी के बावजूद नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 117 रनों पर रोक दिया.
118 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने बहुत जल्द अपना पहला विकेट खो दिया. लेकिन इसके बाद टॉम कूपर और मैक्स ओडाउड ने पारी को संभाला और 73 रनों की साझेदारी के बदौलत नीदरलैंड को जीत के करीब ला दिया. हालांकि आखिरी के कुछ ओवरों में जिम्बाब्वे ने वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नीदरलैंड की और से मैक्स ओडाउड ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए.