T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से शिकस्त दी है. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने 4 वहीं नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए. गुलबदीन नायब की आग उगलती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पूरी तरह से बेबस नजर आए थे.
गुलबदीन नायब को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अफगानिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक बनाकर टीम को छह विकेट पर 148 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था.
T20 World Cup: गुलबदीन नायब की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 21 रनों से जीता अफगानिस्तान
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच अब नॉकआउट की तरह हो सकता है.