अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इतिहास रच दिया, जहां टीम ने बांग्लादेश पर आठ रन से जीत दर्ज करके पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब ने ऐसी हरकत कर दी, जो सुर्खियां बटोर रही है.
इस मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने एक समय अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर नईब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए. इस पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि क्या वह वाकई तकलीफ में थे. स्लिप में फील्डिंग कर रहे नईब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की.
इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की स्पीड धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया था. चूंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से उनकी टीम आगे चल रही थी. मैच में कई बार बारिश के कारण बाधा आई. उस समय बांग्लादेश सात विकेट पर 81 रन बना चुकी थी और 19 ओवर में 114 रन के संशोधित लक्ष्य से दो रन पीछे थी.