AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए शानदार जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की तरफ से मिले 149 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 127 रनों पर सिमट गई. इस जीत के बाद अफगानिस्तानी फैंस और टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
वहीं, टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे कंगारू टीम पर जीत दर्ज करने के बाद अफगानी खिलाड़ी जीत के जश्न में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. बस में जाते हुए अफगानी खिलाड़ी टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो के फेमस गाने 'चैंपियन' पर हुक स्टेप भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अफगानी खिलाड़ियों की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
अफगानिस्तान के लिए यह जीत इस लिए भी खास है, क्योंकि पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाते हुए अफगानिस्तान टीम से जीता जिताया मैच छीन लिया था. ऐसे में एक साल के भीतर अफगान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में उस हार का बदला लेते हुए कंगारू टीम के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए हार का बदला भी पूरा किया.
T20 World Cup 2024: इसे उलटफेर कहकर अफ़ग़ानिस्तान का अपमान ना करें- वसीम जाफर