T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद दुखी नजर आए. हालांकि, इस हार के बाद उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में अपने न्यूनतम स्कोर 56 रन पर आउट होने के बाद अफगानिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
राशिद ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह कठिन था. हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता, लेकिन हालात ने हमारा साथ नहीं दिया. टी20 क्रिकेट यही है, जिसमें आपको हर परिस्थिति के अनुरूप ढलना होता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये यह शुरूआत भर है. हमारे अंदर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आया है. हमे प्रक्रिया पर ध्यान देना है. हमने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा है. इस टूर्नामेंट से हम आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं. हमें पता है कि हमारे पास स्किल है, लेकिन यहां हमने कठिन और दबाव भरे हालात में खेलना सीखा.’’
बारिश से धुला भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच, तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? समझ लीजिए क्या कहते हैं नियम
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अफगानी टीम ने सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया था. बेशक टीम का सफर सेमीफाइनल में थम गया हो, लेकिन अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया.