अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके 11 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई हैं, जहां मेजबान देश अमेरिका में दी जा रही प्रैक्टिस सुविधाओं से खुश नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया को जिस तरह की पिच और बाकी की सुविधाएं दी जा रही हैं, वह ठीक नहीं है. इसे लेकर टीम इंडिया ने अपनी चिंता जताई है. यह भी कहा जा रहा है कि टीम को जो खाना दिया जा रहा है, वह स्टैंडर्ड नहीं है.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर आईसीसी से बात भी की है. हालांकि आईसीसी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें इसको लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.