T20 World cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद अक्षर ने खुलकर बातचीत की है.
अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, 'अच्छा लगता है कि हम 170 का आसानी से बचाव कर सके. यह एक बहुत अच्छा स्कोर था. जिस तरह का विकेट व्यवहार कर रहा था, जब हमने रोहित से बात की, तो उन्होंने कहा कि बड़ा शॉट मारना बहुत मुश्किल था क्योंकि गेंद स्पिन हो रही है और गेंद भी नीचे रह रही है, स्किड हो रही है, इसलिए हमारा विचार था कि 150-160 एक बहुत अच्छा स्कोर है, हम इसका बचाव कर सकते हैं.
अक्षर ने कहा, 'जब हमने 170 रन बनाए, तो हमें पता था कि हमने 10-15 रन अधिक बनाए हैं और योजना वही थी. जाहिर है, पावरप्ले में यह मुश्किल है, लेकिन जब आप जानते हैं कि आपको विकेट से मदद मिल रही है, तो उस समय, बिना ज्यादा सोचे, बिना कोई अतिरिक्त काम किए, मैंने सोचा कि जितना अधिक चीजों को आसान रखूंगा मेरे लिए यह उतना ही आसान होगा क्योंकि, जब हमने ड्रेसिंग रूम में बात की थी कि यह आसान विकेट नहीं है.सामने और मैं बैकफुट से हिट नहीं कर सका क्योंकि गेंद नहीं आ रही थी, मेरी योजना उसके लिए इसे मुश्किल बनाने और उसे कुछ नया शॉट खेलने के बारे में सोचने के लिए मजबूर करने की थी. तो, पहली गेंद पर यही हुआ। यही हमारी योजना थी.'
Video: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, जीत की खुशी में रोहित शर्मा की आंखों से छलक पड़े आंसू
अक्षर ने आगे कहा, 'जाहिर तौर पर, जब आप प्रदर्शन करते हैं और टीम जीतती है तो बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि केवल नॉकआउट मैच में ही प्रदर्शन करना अच्छा विचार नहीं है. नॉकआउट मैच में प्रदर्शन करना अच्छा विचार है और आपको मैन ऑफ द मैच मिला है इसलिए जाहिर तौर पर अच्छा लग रहा है और मुझे अच्छा लग रहा है कि हम मैच जीते हैं, फिर आप प्रदर्शन करते हैं और अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो इसके कोई मायने नहीं. हम ट्रॉफी के करीब तो हां,अच्छा महसूस कर रहा हूं.'