T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में कनाडा को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि नेट रन रेट की बात उनके जेहन में थी लेकिन पिच ने इसे मुश्किल बना दिया.
बाबर ने कहा, 'हमें इस जीत की जरूरत थी. हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरूआत की. हमारे जेहन में नेट रन रेट की बात थी लेकिन पिच के कारण मुश्किल हुई.'
पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल करने की जरूरत थी. उसे अमेरिका (0.626) से ज्यादा नेट रन रेट करने के लिए इसे 13.5 ओवर में हासिल करना था.
पाकिस्तान ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया जिससे अब उसका नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया है.
लेकिन अब भी वह अमेरिका से पीछे है और अगले दौर में जगह बनाने के लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होने वाले मैच में जीतने के साथ उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने दोनों मैच हार जाये.