T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन टी20 विश्व कप में अपनी जन्मस्थली बारबाडोस में कमाल कर दिया है. जोर्डन अपने जन्मस्थल पर प्रभावित करने की उम्मीद से आये थे और रविवार को इस विशेष स्थान पर वो हैट्रिक लेने में सफल रहे.
उनके इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने सुपर आठ के मैच में अमेरिका को 115 रन पर समेट दिया था.
बारबाडोस में जन्में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोर्डन ने कहा, 'हैट्रिक लेने का एहसास अविश्वसनीय है. उन्हें कम स्कोर पर रोकना अच्छा था. किसी खास जगह पर विशेष उपलब्धि हासिल करना हमेशा अच्छा होता है. मुझे खुशी है कि मैं यह कर सका. पारी के अंत में यह हैट्रिक लगायी.'
उन्होंने कहा, 'हमने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा. हम जानते थे कि वे पावरप्ले में कड़ी टक्कर देंगे. अमेरिका टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहा था. (आदिल) रशीद ने हमारे लिए खेल की शुरुआत की.'