T20 World Cup 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सुपर ओवर में ओमान के खिलाफ जीत दर्ज की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम 19.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
नामीबिया के लिए रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 और डेविड वीज़े ने 3 विकेट लिए. 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकी और 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी.
T20 World Cup: ओमान ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबियाई टीम ने 6 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें डेविड वीज़े ने अकेले 13 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना सकी और मुकाबले को हार गई. गौर करने वाली बात ये है कि नामीबिया के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी भी डेविड वीज़े ने ही की थी.