ENG vs USA: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की शानदार हैट्रिक के बाद जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है.
इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने अमेरिका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 115 रनों पर सिमट गई. क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका की बैटिंग के 19वें ओवर में कुल 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए अमेरिका की कमर तोड़कर रख दी. जॉर्डन के अलावा सैम करन और राशिद खान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके.
इस लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 9.4 ओवर में ही यह लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान जोस बटलर ने 38 गेंदों में 7 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि फिल साल्ट 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
महिला क्रिकेट में और बढ़ा स्मृति मंधाना का कद, इस रिकॉर्ड को दर्ज करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं