T20 World Cup: बारिश की भेंट चढ़ा स्कॉटलैंड-इंग्लैंड मैच, इंग्लिश टीम का सपना हुआ चकनाचूर

Updated : Jun 05, 2024 08:30
|
PTI

स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप बी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाजों माइकल जोंस (नाबाद 45) और जॉर्स मुंसे (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी से बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए.

इंग्लैड को डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन स्कॉटलैंड की पारी खत्म होते ही फिर से बारिश होने लगी और अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. इसी के साथ इंग्लैंड का एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में किसी यूरोपियन टीम को हराने का सपना टूट गया. T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का अब तक यूरोपियन टीम से पांच बार सामना हुआ है. जिसमे अभी तक इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने कभी किसी यूरोपियन टीम के खिलाफ जीत नहीं दर्ज की है.

इससे पहले भी इस मुकाबले में दो बार बारिश से खलल डाला था. टॉस के बाद बारिश और पिच का एक हिस्सा गीला होने के कारण मैच लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ.

रोहित शर्मा के मनाने पर भी नहीं माने राहुल द्रविड़! हेड कोच की विदाई के सवाल पर भावुक हुए भारतीय कप्तान

स्कॉटलैंड की पारी के सातवें ओवर में फिर से बारिश ने खलल डाला. बारिश के कारण खेल रोके जाते समय स्कॉटलैंड ने 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे. बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया. जोंस ने 30 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि मुंसे ने 31 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्के लगाए.

इंग्लैंड के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे.  मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने अपने दो-दो ओवर में क्रमश 11 और 12 रन खर्च किये तो वहीं क्रिस जॉर्डन और राशीद अली ने क्रमश: 24 और 26 रन लुटाये. मोईन अली ने दो ओवर में 15 रन दिये.

 मुंसे ने शुरुआती ओवरों में मार्क वुड और मोईन अली के खिलाफ चौके जड़े तो वहीं जोंस ने चौथे ओवर में जॉर्डन के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके लगाये. टीम ने सातवें ओवर में पचासा पूरा किया लेकिन बारिश के कारण खेल में रुकावट आई.

बारिश के का बाद खेल शुरू होने पर दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपनाया. दोनों ने आठवें ओवर में  राशीद अली के खिलाफ छक्के लगाये. मुंसे ने जॉर्डन के खिलाफ गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया. राशिद ने आखिरी ओवर में कसी हुई करते हुए सिर्फ आठ रन खर्च किये.

England

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video