IND VS SA final: टी 20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और भारत के जीत की उम्मीद कर रहे हैं. फैंस ने उम्मीद जताई है कि इस मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर चलेगा.
विराट कोहली के लिए अब तक टी20 वर्ल्डकप कुछ खास नहीं गुजरा है और वो बल्ले से पूरी तरह से फीके ही नजर आए हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में फैंस को किंग कोहली से उम्मीद होगी कि वो अपना करिश्मा दिखाएं और टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करें.
इतिहास रचने की दहलीज पर Rohit Sharma, सिर्फ 6 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कमाल; विराट कोहली छूटेंगे पीछे
वहीं अगर साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो अफ्रीका टीम पहली बार टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेल रही है. एडेन मार्करम की कप्तानी में अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है.