IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर फवाद आलम ने 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले भारत के दो स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर डर जताया है. आलम का कहना है कि अगर बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को भारत को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उन्हें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों पर लगाम लगानी होगी.
भारत ने जहां आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. वहीं पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.
आलम में पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अपने अपार अनुभव और कौशल के कारण भारत की तरफ से मैच में अपनी छाप छोड़ेंगे. वे बड़ी आसानी से पाकिस्तान से मैच छीन सकते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में भारत बेहद संतुलित है और उनसे पार पाना वास्तव में बेहद मुश्किल होगा.’’
अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद छलका केन विलियमसन का दर्द, बोले- 'उनका बॉलिंग अटैक बेहतरीन है'
पाकिस्तान की तरफ से 19 टेस्ट, 34 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आलम ने कहा कि मोहम्मद आमिर को भारत के खिलाफ मैच विजेता प्रदर्शन करना होगा जैसा कि उन्होंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किया था.
आलम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मोहम्मद आमिर को खुद पर विश्वास करके मैच विजेता प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा कप्तान बाबर की भूमिका अहम रहेगी जिनका भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है.’’
आमिर अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन आलम ने कहा कि उन्हें चुका हुआ मानना जोखिम भरा होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘उस सुपर ओवर के आधार पर आप आमिर को दोष नहीं दे सकते. वह अब वैसा गेंदबाज नहीं रहा जैसे चार साल पहले हुआ करता था. वह विभिन्न लीग में खेल रहा है और अभी पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ और अनुभवी गेंदबाज है.’’