अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजहलक फारूकी अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में जोरदार गेंदबाजी कर रहे हैं. यह अफगानी गेंदबाज 3 मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुका है, साथ ही दो मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीत चुका है.
उनकी शानदार फॉर्म पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी देखने को मिली, जहां उन्होंने तीन विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह पक्की कर ली. मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फारूकी कप्तान राशिद खान को चुप रहने को कह रहे हैं.
दरअसल मैच के बाद फारूकी कमेंटेटर इयान बिशप से बात कर रहे थे, जहां राशिद ने कैमरों के पीछे छिपकर उन्हें हंसाने की कोशिश की. यहां फारूकी ने इंटरव्यू के दौरान राशिद को देखकर उन्हें 'चुप रहो' कहा.