IND VS SA: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों ही टीमों के लिए ये खिताबी मुकाबला काफी मायने रखता है. जहां एक तरफ भारतीय टीम ने पिछले 11 सालों से ICC का कोई खिताब नहीं जीता है, तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए जी जान लगा देगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमे भारतीय टीम 14 मैच जीतकर अफ्रीकी टीम पर हावी रही है. जबकि साउथ अफ्रीका की झोली में 11 जीत आई है, तो एक मैच बेनतीजा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत अफ्रीकी टीम से आगे है. टूर्नामेंट के इतिहास में भारत-साउथ अफ्रीका 6 बार आमने-सामने आए है, जिसमे 4 मुकाबले टीम इंडिया जीतने में सफल रही है, तो अफ्रीका टीम ने दो मैच अपने नाम किए हैं.
'7 महीने के अंदर 2 वर्ल्डकप फाइनल खेलना बहुत बड़ी बात है', IND vs SA मैच से पहले बोले सौरव गांगुली
इस रिकॉर्ड के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत की तरह ही साउथ अफ्रीका टीम भी अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, जो दर्शाता है कि फाइनल मुकाबले में फैंस को रोमांचक और कड़ी टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता है.
इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम मैनेजमेंट शिवम दुबे की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल कर सकता है. ऐसे में जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के रुप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
मौजूदा टूर्नामेंट में ओपनिंग में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके विराट कोहली नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत 5वें नंबर पर खेल सकते हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम काफी हद तक सेटल नजर आ रही है. ऐसे में प्रोटियाज फाइनल मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है.