T20 World Cup final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने विराट कोहली की फॉर्म से लेकर राहुल द्रविड़ की कोचिंग से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया है.
सौरव गांगुली ने कहा, ' टीम इंडिया बहुत ही मजबूत टीम है और उनके लिए मेरा कोई सुझाव नहीं है. मुझे उनको जो सुझाव देना था वो मैं दे चुका हूं. 7 महीने के अंदर 2 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचना बहुत बड़ी बात है और मुझे लगता है टीम इंडिया इस बार वर्ल्डकप जीतेगी.'
IND vs SA: कहर बनकर टूटीं Shafali Verma, 104.06 की स्ट्राइक रेट से ठोके 205 रन
उन्होंने आगे कहा, ' ये दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा क्षण है. एक ऐसी टीम की कल्पना करें जो 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आई और उसे विश्व कप फाइनल खेलने में 32 साल लग गए. इसलिए, यह दोनों टीमों के लिए एक बड़ा मौका होने वाला है.'