भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई. टीम अब खिताब के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी, जो पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत की इस जीत ने करोड़ों फैन्स के चेहरे पर खुशियां ला दीं. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टीम इंडिया की इस जीत को पचा नहीं पाए. वॉन ने पोस्ट शेयर कर आईसीसी पर भारत के साथ पक्षपात का आरोप लगाया.
IND vs ENG: जोस बटलर ने बताई हार की वजह, की भारत की जमकर तारीफ, बोले- हम चारों खाने चित हो गए
उनके इस ट्वीट पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है. भारत की जीत के बाद वॉन ने ट्वीट किया, 'अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद में सेमीफाइनल खेलने को मिल जाता और मेरा मानना है कि वे वह गेम जीत जाते. इसलिए कोई शिकायत नहीं है कि वे पर्याप्त अच्छे नहीं रहे. लेकिन गयाना भारत के लिए एक शानदार जगह रही है.'
इस पर हरभजन ने जवाब देते हुए लिखा, 'आपको क्या लगता है कि गयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था. दोनों टीमें एक ही जगह पर खेली थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था. मूर्खता करना बंद करो. इंग्लैंड को भारत ने सभी डिपार्टमेंट में मात दी. इस फैक्ट को स्वीकार करो और आगे बढ़ो और अपनी बकवास अपने पास रखो. लॉगिक की बात करो, बकवास की नहीं.'