भारत ने बुधवार को आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. टीम की इस जीत पर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले बॉलिंग अटैक में काफी अनुभव और ईमानदारी है. हार्दिक ने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'हमें बताया गया कि हमारी टीम के पास कुल 892 टी-20 मैच खेलने का अनुभव है जो बहुत ज्यादा है.'
उन्होंने कहा, 'इस तरह से हमारे पास काफी अनुभव है खासकर गेंदबाजी में, जिसमें हमारे पास बुमराह जैसा गेंदबाज है जो अभी नंबर वन गेंदबाज है. हमारे पास मोहम्मद सिराज है जिसने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है.' हार्दिक ने कहा, 'हमारे पास अर्शदीप सिंह है जो पिछले दो वर्ल्ड कप में खेल चुका है और उसने शानदार प्रदर्शन किया है तथा उनके खेल में लगातार सुधार होता जा रहा है.'
इस ऑलराउंडर ने कहा, 'हमारे गेंदबाजी कोर ग्रुप में काफी अनुभव और काफी ईमानदारी है. हमें आज विकेट से भी काफी मदद मिली. हार्दिक ने कहा कि टीम टूर्नामेंट की पॉजीटिव शुरुआत करके काफी खुश है. उन्होंने कहा, 'हमने जिस तरह से शुरुआत की है उससे हम बहुत खुश हैं. लय हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि एक बार टूर्नामेंट शुरू होने के बाद यह आगे बनी रहती है.' हार्दिक ने कहा, 'जब आप कड़ी मेहनत करते हैं और आपको उसके कारण सफलता मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा यहां खेलना भी काफी रोमांचक है.'
मैच के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा की हार्दिक मैच में चार ओवर करने के लिए तैयार था तथा लगातार चोटों से परेशान रहे इस 30 साल के ऑलराउंडर ने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं.