T20 World Cup 2024: महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर आठ स्टेज के मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा किया. जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाते हुए रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसला अफजाई करेंगे.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमे विवियन रिचडर्स ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘बेहतरीन प्रदर्शन. इतनी दमदार टीम से मैं क्या कहूं. आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं भारत को सपोर्ट करूंगा. आप सब लोगों को आगे के लिए शुभकामनाएं.
इस मौके पर उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा,‘‘उस हादसे के बाद आपको यहां देखकर अच्छा लग रहा है. अगर नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते. तुम्हे इस तरह खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. शानदार प्रदर्शन.’’
Video: ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद जश्न में डूबी अफगानिस्तान की टीम, खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस