T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होनी है. इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच Andrew McDonald ने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं.
Andrew McDonald ने कहा, 'अगर आप दूसरे ग्रुप को देखें तो वहां भी अगर दक्षिण अफ्रीका एक गेम हार सकता है और संभावित रूप से बाहर होने की कगार पर है और हमारे लिए भी ऐसा ही हो सकता है. अफगानिस्तान के लिए वही स्थिति भारत के लिए भी समान हो सकती है, इसलिए, आप जानते हैं कि जब आप अंतिम छोर पर पहुंचते हैं तो यह कितना कठिन होता है.'
Andrew McDonald ने आगे कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि नेट रन रेट के बारे में परिकल्पना के बारे में बहुत सारी चर्चाएं होंगी. बांग्लादेश ने आखिरी गेम अफगानिस्तान से खेलना है क्या यह एक फायदा है और इसी तरह की चीजें हैं, लेकिन आखिरकार, हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि हमारे नियंत्रण में क्या है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत टूर्नामेंट के फेवरेट्स में से एक है.'