भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिडे़गी. यह मैच बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा, जो टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उसकी तरह ही अफगानिस्तान भी ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करके सुपर-8 में पहुंचा है.
हालांकि भारतीय टीम के लिए राहतभरी खबर यह है कि राशिद खान की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान टीम कभी भी उसके खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी है. आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि रोहित की पलटन के आगे अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आसानी से घुटने टेक देती है.
टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के लिए आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें से 7 सात मैचों में भारत विजयी रहा है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. यानी फटाफट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान को अपनी जीत का अभी भी इंतजार है.