T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप में होने वाला गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया. अंपायरों ने दो बार निरीक्षण करने के बाद आखिर में मैच को रद्द करने का फैसला किया. जिसके चलते भारत ग्रुप A में 7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज रहा. जबकि कनाडा की टीम 4 मैचों में एक जीत के साथ 3 पॉइंट्स हासिल करते हुए नंबर तीन पर रही. वहीं ग्रुप A से भारत के अलावा अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया. फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश के कारण यहां 3 मैच रद्द हो चुके है.
भारतीय टीम अब सुपर-8 में अपने मैच में अफगानिस्तान को 20 जून को भिड़ेगी. जिसमे रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम जीत से आगाज करना चाहेगी. हालांकि, ग्रुप C में अब तक अपने तीनों मैच जीत चुकी अफगानिस्तान टीम से पार पाना टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान खेमे की तरफ से इस टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. जो दर्शाता है कि गुरुवार को होने वाला मुकाबला दिलचस्प रहेगा.