टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को उनके संदेश के लिए धन्यवाद दिया है. टी ट्वेंटी वर्ल्डकप में भारत की जीत के बाद पीएम मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी, और फोन पर बात करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की थी.
इसके अलावा पीएम मोदी रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद नजर आए थे जिसका जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा कि टीम को टी20 विश्व कप ट्रॉफी घर लाने पर गर्व है.
रोहित शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'पीएम मोदी सर, आपके इन शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे और पूरी टीम को ट्रॉफी भारत लाने पर बहुत गर्व है. हम वास्तव में बहुत खुश हैं कि इस जीत ने देशवासियों को कितनी खुशी दी है.'
T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के प्येलर्स पर बड़ी आफत! मदद के लिए भेजा जाएगा विशेष विमान
बता दें कि टीम इंडिया ने शनिवार को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए दूसरी बार टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था.