T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 45वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराया था. इंग्लैंड को मिली इस हार के बाद उनके कप्तान जोस बटलर ने क्विंटन डिकॉक की जमकर तारीफ की है.
जोस बटलर ने कहा, 'क्विंटन काफी इंटेट के साथ आये थे और हम उसकी बराबरी नहीं कर सके. हम मैच में वापस आए और लक्ष्य का पीछा करने को लेकर खुश थे लेकिन उनकी पारी ने अंतर पैदा किया. हमने गेंद के साथ अच्छी वापसी की. ब्रुक और लिविंगस्टोन ने हमें करीब लाने और यहां तक कि फेवरेट दिखने के लिए शानदार साझेदारी की, लेकिन खेल को समाप्त करने का श्रेय दक्षिण अफ्रीका को जाता है.
जोस बटलर ने आगे कहा, 'वह इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि टी20 क्रिकेट में आपको उस स्थान पर ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका नहीं मिलता है.'