Pakistan vs Canada: पाकिस्तान ने मंगलवार को कनाडा को 7 विकेट से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने अपनी सुपर-8 की उम्मीदों को भी जिंदा रखा. अमेरिका और भारत से लगातार दो हार का सामना करने वाली पाकिस्तान को कनाडा की तरफ से 107 रन का लक्ष्य मिला था.
इस लक्ष्य को टीम ने 15 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. जबकि कप्तान बाबर आजम ने महत्वपूर्ण 33 रन बनाते हुए रिजवान का बेहतरीन साथ निभाया.
इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कनाडा के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाते हुए महज 106 रन के स्कोर पर ही रोक दिया. कनाडा की तरफ से आरोन जॉनसन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. हालांकि, उनके आलावा टीम का अन्य कोई खिलाड़ी 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छु पाया. हैरानी की बात तो यह रही कि टीम के 5 खिलाड़ी डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सके.
'भारत ने खराब खेलकर पाकिस्तान पर एहसान किया', Ramiz Raja ने बोली सीधी बात
इसके चलते कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 106 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट झटके. जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला.
फिलहाल ग्रुप A में अमेरिका और भारत 2-2 जीत दर्ज करके 4 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान से आगे है. ऐसे में भारत और अमेरिका के बीच बुधवार (12 जून) को खेले जाने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करने में सफल होगी. वह 6 पॉइंट्स के साथ सुपर 8 में भी एंट्री कर लेगी. जबकि हारने वाली टीम की उम्मीदें जिंदा रहेगी.