T20 World Cup 2024: टी20वर्ल्डकप 2024 का मचअवेटेड मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी Navjot Singh Sidhu ने रिएक्शन दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया को इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार बताया है.
एएनआई के साथ बतचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'यहां दबाव अपेक्षओं का है. हार किसी को बर्दाश्त नहीं है. हमारे जमाने में जब हम 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ जीते थे तो लोगों को ऐसा लगता था कि मानो हम वर्ल्डकप ही जीत गए हों तो किसी आदमी को ये मंजूर नहीं है कि आप पाकिस्तान से हार जाओ. अगर आप पाकिस्तान से जीतते हो तो आप जीरो से हीरो हो.'
T20 World Cup 2024: कुलदीप यादव को पाकिस्तान के खिलाफ खिलाना चाहिए? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, 'भारत को इस मैच में एडवांटेड है क्योंकि पाकिस्तान अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रहा है वहीं अमेरिका जैसी टीम के खिलाफ भी उसे हार मिली थी.'