T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ओमान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. ऑस्ट्रेलिया के सामने ओमान की टीम काफी ज्यादा कमजोर है बावजूद इसके ओमान के कप्तान आकिब इलियास को भरोसा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उलटफेर कर सकती है.
आकिब इलियास ने मैच से पहले कहा, 'एक बार जब आप मैदान में उतरते हैं, तो कोई बड़ा नाम नहीं होता, मैदान पर आपसे बड़ा कोई नहीं होता. ये हमारे लिए एक और मैच ही होगा और हमें नहीं लगता कि हम किसी असाधारण टीम के साथ खेलने जा रहे हैं. वो बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं. हर कोई छक्के लगाने की कोशिश करता है, लेकिन हर दिन एक जैसा नहीं होता और अगर एक ही विकेट हो, तो शायद ये उनके लिए समस्या बन सकता है.'