T20 WC 2024: 'हम किसी की भी वजह से नहीं हारे', बाबर आजम- शाहीन अफरीदी के मतभेद पर अजहर महमूद ने दिया बयान

Updated : Jun 11, 2024 23:07
|
PTI

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने कप्तान बाबर आजम और मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि हाल में पूर्व कप्तान वसीम अकरम का दोनों के बीच बातचीत नहीं होने की बात कहना गलत है.

महमूद ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो मानते हैं कि खिलाड़ियों की क्रिकेट के अलावा बाहर कोई जिंदगी नहीं होनी चाहिए और उन्हें भारत के खिलाफ मिली हार के बारे में सोचते हुए अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना चाहिए.

अटकलें लगायी जा रही हैं कि पाकिस्तान टीम में दो गुट हैं जिसमें एक की अगुआई कप्तान बाबर करते हैं जबकि दूसरा गुट का नेतृत्व शाहीन करते हैं.

पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही थी और छह रन से हार गयी थी.

महमूद ने इस हार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वसीम ने ऐसा कहा होगा, लेकिन मुझे नहीं पता. मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा. शाहीन और बाबर निश्चित रूप से एक दूसरे से बात कर रहे हैं, वे अच्छे दोस्त हैं. वे दोनों पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. हम किसी की भी वजह से नहीं हारे, बल्कि यह हमारी गलती थी."

'भारत ने खराब खेलकर पाकिस्तान पर एहसान किया', Ramiz Raja ने बोली सीधी बात

जब उनसे पूछा गया कि खिलाड़ी मीडिया से बात करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस में क्यों नहीं आ रहे तो महमूद ने कहा कि अगर हार के लिए जवाबदेह होने की बात है तो सहयोगी स्टाफ भी समान जिम्मेदारी लेता है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी खिलाड़ी को नहीं छुपा रहे हैं. हर कोई वहां है. मैंने पहले कहा था कि हम एक टीम हैं. जाहिर है, हम यहां बैठे हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है. हम प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं यहां बैठा हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल, गैरी कर्स्टन यहां थे. इसलिये निश्चित रूप से ऐसा नहीं है कि हम किसी खिलाड़ी को छुपा रहे हैं. वे हमारी टीम का हिस्सा हैं.’’

महमूद के साथ मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज और कप्तान बाबर भारत से मिली हार के बाद यहां एक रेस्तरां में डिनर के लिए मौजूद थे. इससे खेल प्रशंसकों ने काफी नाराजगी व्यक्त की.

पाकिस्तान के पत्रकार ने जब यह सवाल पूछा तो महमूद ने कहा, ‘‘आप वहां थे. मैं आपको बता रहा हूं, आप वहां थे. मैंने आपको भी वहां देखा था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बात यह है कि हम बहुत भावुक हैं. मेरा मतलब है कि ऐसा नहीं होता कि अगर आप एक मैच हार गये तो आपकी जिंदगी खत्म हो जायेगी. आप ऐसा कैसे करोगे? अगर आप एक मैच हार गये और फिर आप कमरे में आकर निराश रहो तो आपको अपने दिमाग को शांत करने के लिए थोड़ा समय चाहिए. ’’

महमूद ने कहा, ‘‘ अब निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ी ऐसे नहीं हैं. मैं भी इंग्लैंड की टीमों के साथ रहा हूं. अगर वे ऐसी जगह जाते हैं तो आप वहां सिर्फ खाने के लिए जा सकते हैं.’’

T20 World Cup 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video