टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को गीली आउटफील्ड के कारण भारत और कनाडा के बीच मैच एक भी गेंद खेले बिना रद्द हो गया. भारतीय समयानुसार रात के आठ बजे और दूसरी बार नौ बजे पिच का मुआयना करने के बाद अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला किया.
ग्राउंड्समैन ने इस मैच को कराने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मैदान को सुखाने के लिए 3 ड्रायर मशीनों को काम पर लगाया गया था, लेकिन इससे भी काम नहीं बना और अंत में मैच रद्द करना पड़ा. इसे देखकर पाकिस्तानी फैन्स ने रोना-धोना शुरू कर दिया है.
भारत का मैच रद्द होने से फ्लोरिडा ने लगाई शर्मनाक हैट्रिक, मेजबान अमेरिका पर उठ रहे सवाल
उनका कहना है कि उनके साथ साजिश की गई है. फैन्स का कहना है कि जिस मैच में पाकिस्तान की किस्मत दांव पर थी, उसके लिए केवल एक ड्रायर का इस्तेमाल किया गया, जबकि भारत के मैच में तीन ड्रायर इस्तेमाल किए गए थे.
बता दें कि पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच आयरलैंड से खेलना है, लेकिन इस मैच का कोई मतलब नहीं रह गया है क्योंकि पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट से विदाई हो चुकी है.