बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्डकप 2024 के 44वें मैच में पैट कमिंस ने हैट्रिक ली है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को आउट करने के बाद कमिंस ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर मेहदी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा.
इसके बाद पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने ताउहिद ह्रदोय का विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की है. टी20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने हैट्रिक लेने का अनोखा कारनामा किया है.
सूर्यकुमार ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, खास लिस्ट में सिकंदर रजा-नबी को छोड़ा पीछे
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी. इसके अलावा पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं. इस मैच में कमिंस ने 4 ओवर्स में 29 रन देने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए थे.