New Zealand vs Afghanistan: कप्तान राशिद खान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के चार-चार विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप सी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रनों से शिकस्त दी है. ये अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है.
इससे पहले वनडे और टी-20 में हुए सभी 4 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते थे. वहीं अगर मैच की बात करें तो जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2021 उपविजेता न्यूजीलैंड टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई. उसके दो ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप (18) और मैट हेनरी (12) दोहरे अंक तक पहुंच सके.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खिताब जीत चुके रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाए. वहीं इब्राहिम जदरान ने 41 गेंद में 44 रन जोड़े. रहमानुल्लाह गुरबाज को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
T20 World Cup 2024: कुलदीप यादव को पाकिस्तान के खिलाफ खिलाना चाहिए? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 84 रनों से हरा दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.