T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को हराया, Rishad Hossain रहे गेंद से स्टार

Updated : Jun 08, 2024 16:01
|
PTI

Sri Lanka vs Bangladesh: युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के तीन विकेट और महमूदुल्लाह रियाद की संयमित पारी के दम पर बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो विकेट से शिकस्त दी है.

रिशाद की गुगली और लेग ब्रेक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी. रिशाद ने सात गेंद के भीतर तीन विकेट लेकर श्रीलंका को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया. उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिये.

एक समय पर श्रीलंका का स्कोर 8 . 4 ओवर में दो विकेट पर 70 रन था लेकिन उसने सात विकेट 54 रन के भीतर गंवा दिये. मुस्ताफिजुर रहमान ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये.

श्रीलंका के लिये सिर्फ पाथुम निसांका ही डटकर खेल सके जिन्होंने 28 गेंद में 47 रन बनाये. धनंजय डिसिल्वा ने 21 रन की पारी खेली. जवाब में बांग्लादेश के लिये तौहीद ह्रदय ने 20 गेंद में चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाये और चौथे विकेट के लिये लिटन दास ( 38 गेंद में 36 रन ) के साथ 63 रन की साझेदारी की.

नुवान तुषारा ने हालांकि 18 रन देकर चार विकेट लेते हुए श्रीलंका को मैच में लौटाया. बांग्लादेश के पांच विकेट 21 रन के भीतर गिर गए. उस समय स्कोर आठ विकेट पर 113 रन था और बांग्लादेश को जीत के लिये 12 रन की जरूरत थी. अनुभवी महमूदुल्लाह ने दासुन शनाका को 19वें ओवर में छक्का लगाया.

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया

सातवें नंबर पर उतरे महमूदुल्लाह 13 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से हारने के बाद ग्रुप डी से श्रीलंका के सुपर आठ में पहुंचने की संभावनायें क्षीण हो गई हैं. बांग्लादेश को अब नेपाल और नीदरलैंड से खेलना है.

T20 World Cup

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video