टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने 17 साल से टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने में कामयाबी पाई. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहा.
टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबे टाइम बाद एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी थी. धोनी ने लिखा था शांत रहने, खुद पर विश्वास रखने और जो आपने किया, उसके लिए शाबाश. घर में भारतीयों और दुनियाभर के लोगों की तरफ से आपको धन्यवाद कि विश्व कप घर लेकर आए. मूल्यवान बर्थडे गिफ्ट के लिए धन्यवाद.'
'अब मैं बेरोजगार हो गया... कोई ऑफर है?', हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के सवाल पर बोले राहुल द्रविड़
रोहित शर्मा से धोनी से जुड़ा सवाल पूछा गया जिसपर बोलते हुए हिटमैन ने कहा, 'धोनी अपने समय में एक शानदार खिलाड़ी थे. उन्होंने हमारे लिए और देश के लिए बहुत कुछ किया. उन्होंने हमारी सराहना की, यह जानकर मुझे खुशी हुई.'