IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फेल साबित हुए, जो दोनों टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में 12 गेंदों में 13 रन बनाकर एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. 2021, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित क्रमशः 0 और 4 रन बना सके थे. वहीं इस मुकाबले में भी वे अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे.
आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ने वाले रोहित एक बार फिर शाहीन अफरीदी के खिलाफ कमजोर साबित हुए. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में रोहित के आंकड़े इतने खराब है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 14.11 की खराब औसत से सिर्फ 124 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 117.59 का रहा है. इतना ही नहीं, रोहित का हाईएस्ट स्कोर सिर्फ नाबाद 30 रन है. पाक के पेसर गेंदबाज 'हिटमैन' के सामने भारी साबित हुए हैं.
T20 WC 2024: अमेरिका में सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री ने बांटी क्रिकेट किट, खास पहल का बने हिस्सा
टी20 वर्ल्ड कप में तो रोहित का हाल और भी ज्यादा बुरा है. भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 5 टी20 वर्ल्ड कप पारियों में 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन ही बना सके. जिसमे उनका हाई स्कोर सिर्फ 24 रन ही रहा है. पाक के खिलाफ लगातार गिरता रोहित का ग्राफ टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है.