T20 World Cup: अकेले रोहित शर्मा पड़े कंगारुओं पर भारी, वीडियो में देखें टीम इंडिया का विनिंग मूमेंट

Updated : Jun 25, 2024 08:39
|
Editorji News Desk

कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी फिफ्टी के बाद अर्शदीप सिंह की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत सुपर 8 के अपने तीनों मैच जीतकर छह प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा. ग्रुप वन से अब भी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 76 की जोरदार पारी के बाद भी सात विकेट पर 181 रन ही बना सका.

IND vs AUS: रोहित का हल्ला, कुलदीप-अर्शदीप ने बरपाया कहर; ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. रोहित ने इससे पहले 41 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना टॉप स्कोर बनाया. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने भी उपयोगी पारियां खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए. स्टार्क ने 45 जबकि स्टोइनिस ने 56 रन लुटाए. जोश हेजलवुड ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. पैट कमिंस ने भी चार ओवर में 48 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही डेविड वार्नर का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर सूर्यकुमार को कैच थमाया.

मार्श और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इसके बाद पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 65 रन तक पहुंचाया. मार्श को अर्शदीप ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. हेड ने बुमराह पर तीन चौके मारे. मार्श ने अक्षर का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया और फिर पांड्या पर दो छक्के मारे. अक्षर ने कुलदीप की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर मार्श का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे.

Rohit Sharma

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video