T20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नासाउ काउंटी मैदान की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से ज्यादा खुश नजर नहीं आए, जिस पर नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्हें कंधे पर चोट लग गई.
भारत ने आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेटने के बाद 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी. जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा.
IND vs IRE: रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी को लेकर दिया अपडेट, पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर सामने आई बात
रोहित ने पिच को लेकर कहा, ‘‘नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है. मुझे लगता है कि पिच अभी तक सैटल नहीं हुई है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था. ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था.’’
भारत को टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है. इस मैच की तैयारी को लेकर रोहित ने कहा,‘‘ मैं नहीं जानता कि पिच से क्या अपेक्षा करें लेकिन हम यही सोचकर तैयारी करेंगे कि पिच ऐसी ही रहने वाली है. उस मैच में पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उम्मीद है कि आज की तरह उस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’’