भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में सबकी निगाहें काफी समय से खामोश पड़े विराट कोहली के बल्ले पर होंगी, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में डबल डिजिट तक नहीं पहुंचे हैं, साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी अपने बल्ले की धाक जमाना चाहेंगे. रोहित का बल्ला अब तक चार में से एक मैच में ही चला है, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी.
Haris Rauf Fight: हारिस रऊफ के सपोर्ट में ट्वीट कर फंसे मोहम्मद रिजवान, भारतीय फैन्स ने लगा दी क्लास
दोनों बल्लेबाज चाहेंगे कि इस मैच में अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की जाए. अगर ऐसा हुआ तो फिर भारतीय टीम अफगानिस्तान की टीम पर 8-0 की बढ़त हासिल कर लेगी. बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्तान की टीम एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से हारकर सुपर 8 में पहुंची है.
पहले तीन मैचों में निर्णायक साबित हुए उसके गेंदबाजों को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उन्नीस साबित कर दिया. कप्तान राशिद खान की उम्मीदें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर टिकी होंगी जो अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 विकेट ले चुके हैं. साथ ही बल्लेबाजों में फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाह और इब्राहिम जादरान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.