अमेरिकी गेंदबाज रस्टी थेरोन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर टी-20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी का आरोप लगाया है. थेरोन अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने दो ओवर पुरानी गेंद पर नाखून लगाए जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगी.
पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके 38 साल के थेरोन ने इस कथित घटना पर आंख मूंदने के लिए आईसीसी को भी आड़े हाथों लिया.
T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले, जब थम गई फैंस की सांसें
उन्होंने कहा, 'आईसीसी, क्या हम यह दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने नई बदली गई गेंद को खरोचा नहीं है. दो ओवर के बाद ही गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे मिलने लगी. आप साफ देख सकते हैं कि हारिस रऊफ ने गेंद पर नाखून लगाया है.'
बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया. रऊफ ने चार ओवर में 37 रन दे डाले.